खबरों की दुनिया, बाजपुर
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में पंजीकृत मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस चौकी बन्नाखेड़ा क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी पहचान 7 फरवरी 2022 से दूसरे गांव में रहने वाले एक युवक से हुई थी। आरोप है कि युवक ने शादी का वादा कर उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए। कुछ समय पूर्व पीड़िता को जानकारी मिली कि आरोपी का रिश्ता कहीं और तय हो गया है। इसके बाद उसने आरोपी से दूरी बनानी शुरू कर दी। आरोप है कि इसके बाद युवक ने पीड़िता की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया और संबंध बनाए रखने का दबाव डालता रहा। जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए इनकार कर दिया और जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी का भाई फोन पर उसे गोली मारने की धमकी देता रहा। बाद में आरोपी पक्ष के कुछ लोग पीड़िता के घर पहुंचे और उस पर 4.50 लाख रुपये लेकर समझौता करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर धमकियां दी गईं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी मुड़िया मनी निवासी आशिफ पुत्र मुख्त्यार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।



