शादी का झांसा देकर दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग का आरोप, आरोपी गिरफ्तार

खबरों की दुनिया, बाजपुर

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में पंजीकृत मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस चौकी बन्नाखेड़ा क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी पहचान 7 फरवरी 2022 से दूसरे गांव में रहने वाले एक युवक से हुई थी। आरोप है कि युवक ने शादी का वादा कर उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए। कुछ समय पूर्व पीड़िता को जानकारी मिली कि आरोपी का रिश्ता कहीं और तय हो गया है। इसके बाद उसने आरोपी से दूरी बनानी शुरू कर दी। आरोप है कि इसके बाद युवक ने पीड़िता की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया और संबंध बनाए रखने का दबाव डालता रहा। जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए इनकार कर दिया और जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी का भाई फोन पर उसे गोली मारने की धमकी देता रहा। बाद में आरोपी पक्ष के कुछ लोग पीड़िता के घर पहुंचे और उस पर 4.50 लाख रुपये लेकर समझौता करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर धमकियां दी गईं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी मुड़िया मनी निवासी आशिफ पुत्र मुख्त्यार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें