हरेला पर हादसा, ट्रक ने स्कूटी सवार कुचला, मौत

हादसे में पत्नी, बेटा और बेटी घायल

– त्योहार मनाने के लिए गौलापार से किच्छा स्थित ससुराल जा रहा था पूरा परिवार

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

हरेला मनाने के लिए परिवार के साथ ससुराल के लिए निकले स्कूटी सवार को तीनपानी बाईपास पर ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया और स्कूटी चला रहा युवक ट्रक के पहिये के नीचे आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्कूटी पर सवार उसकी पत्नी व दो छोटे बच्चे घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

मूलरूप से स्यूड़ा हैड़ाखान के रहने वाले कन्नू सिंह सम्मल (31 वर्ष) पुत्र राम सिंह सम्मल गौलापार स्थित देवला तल्ला पजाया बागजाला में अपनी बूढ़ी मां, पत्नी ममता (26), बेटी गौरी (11 वर्ष) व बेटे रुद्रांश (7 वर्ष) के साथ रहते थे। बताया जाता है कि कानू का ससुराल किच्छा में है में और उन्होंने हरेला मनाने का योजना ससुराल में बनाई थी। जिसके तहत बुधवार को कानू, ममता, गौरी और रुद्रांश स्कूटी पर सवार होकर किच्छा के लिए निकल पड़े। स्कूटी सवार परिवार अभी गोरापड़ाव स्थित चंद्रावती इंटर कॉलेज पहुंचा था कि तभी पीछे से आए तेज रफ्तार भारत पेट्रोलियम के ट्रक ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। घटना के बाद पत्नी व बच्चे सड़क के बायीं ओर गिर गए और कन्नू बायी ओर ट्रक की तरफ गिर गया। कन्नू का सिर ट्रक के पहिये के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।  हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंची मंडी चौकी पुलिस ने एंबुलेंस के जरिये घायलों को अस्पताल और मृतक को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। परिजनों के मुताबिक हादसे में गौरी का पैर फ्रैक्चर हो गया और रुद्रांश के सिर में चोट आई। जबकि ममता को हल्की खरोंचे आई हैं। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें