शादी से लौट रहे एक युवा वीडियोग्राफर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

शादी से लौट रहे एक युवा वीडियोग्राफर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए युवक को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

मूल रूप से बवियाड़, मुक्तेश्वर निवासी कृष्णा चंद वर्तमान में हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित चंदन विहार में अपने परिवार—पत्नी और चार बच्चों—के साथ रहते हैं। उनका सबसे छोटा बेटा योगेश कुमार (22) पेशे से वीडियोग्राफर था। जानकारी के अनुसार, 9 नवंबर की रात योगेश एक शादी में वीडियोग्राफी का काम करने के बाद स्कूटी से घर लौट रहा था। इसी दौरान टीपीनगर स्थित श्यामा गार्डन के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे तत्काल एसटीएच ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें