डिलीवरी पर निकले युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

बरेली रोड पर मोतीनगर के पास हुआ दर्दनाक हादसा

आधी रात डिलीवरी पर निकले युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, खबरों की दुनिया, हल्द्वानी।

आधी रात घर-घर खाना पहुंचाने निकले एक डिलीवरी ब्वॉय की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बरेली रोड पर मोतीनगर के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और युवक को काफी दूर तक घसीटता ले गया। हादसे में युवक का सिर और पैर बुरी तरह कुचल गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान सुभाषनगर, भोटिया पड़ाव निवासी नितिन गुणवंत (35 वर्ष) के रूप में हुई है। वह पिछले दो वर्षों से हल्द्वानी की एक फूड डिलीवरी कंपनी में बतौर डिलीवरी ब्वॉय कार्यरत था। पुलिस के अनुसार, बुधवार देर रात नितिन को हल्दूचौड़ क्षेत्र के पास मोतीनगर से भोजन का ऑर्डर मिला था। खाना पैक करने के बाद वह बाइक से डिलीवरी के लिए निकला। रात करीब पौने बारह बजे मोतीनगर के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक वाहन नहीं रोक पाया और युवक को काफी दूर तक घसीटता चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के बाद फरार वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें