जानलेवा हमले में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

यूपी पुलिस ने ली जानकारी, 8 जुलाई को किया था प्राण घातक हमला

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

8 जुलाई को दिनदहाड़े सरेराह रुद्रपुर-बिलासपुर बॉर्डर पर बदमाशों ने बेकसूर युवक को इतनी बेरहमी से पीट दिया कि चार दिन उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। सूचना पर यूपी पुलिस के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम हाउस रुद्रपुर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और हत्याकांड के आरोपियों की सरगर्मी से तलाश तेज कर दी है।

बताते चलें कि 8 जुलाई की सुबह साढ़े 9 बजे भैंसिया ज्वालापुर बिलासपुर यूपी निवासी 28 वर्षीय युवक सूरज कुमार बिलासपुर से रुद्रपुर स्थित एक गैराज में ड्यूटी करने बाइक से जा रहा था। तभी रुद्रपुर व बिलासपुर बार्डर में घात लगाए बैठे छह से सात हमलावरों ने बाइक रोक लोहे की राड व लाठियों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। खून से लथपथ युवक को आनन फानन में रुद्रपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां चार दिन जिंदगी और मौत से जूझते हुए आखिरकार सूरज कुमार ने शुक्रवार की रात्रि आठ बजे दम तोड़ दिया। सूचना मिलते कोतवाल मनोज रतूड़ी अस्पताल पहुंचे और हत्याकांड की जानकारी थाना बिलासपुर को दी। सूचना के आधार पर सीओ बिलासपुर रविंद्र प्रताप सिंह और थाना प्रभारी बलवंत सिंह भी रुद्रपुर पीएम हाउस पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद हत्यारोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें