खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
छत पर कपड़े सुखाने गई महिला की करंट लगने से मौत हो गई। गंभीर अवस्था में छत पर बेसुध पड़ी महिला को परिजनों ने डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बालाजी एक्सटेंशन निवासी 40 वर्षीय नाजमी पत्नी मतीन अली रविवार को बारिश रुकने के बाद छत पर कपड़े सुखाने गई थी। बारिश से छत पूरी तरह गीली थी। उसने जैसे ही गीले कपड़े फैलाने शुरू किए तो एक कपड़ा छत के पास से गुजरे बिजली के तार से टकरा गया और महिला करंट की चपेट में आ गई। कुछ देर बाद परिजन छत पर पहुंचे तो नाजमी बेसुध पड़ी थी। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर पास के अस्पताल पहुंचे। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया और यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।





