शादी का झांसा देकर युवती से छह माह तक दुष्कर्म

शनि बाजार निवासी युवक पर आरोप, बनभूलपुरा पुलिस ने लिखा मुकदमा

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

काठगोदाम थाना क्षेत्र की एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने  आया है। पीड़िता की तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पीड़िता के अनुसार उसका शनि बाजार गेट, गौजाजाली निवासी जावेद से प्रेम संबंध था। आरोप है कि जावेद ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।  पीड़िता के मुताबिक 22 अगस्त को जब उसने शादी को लेकर दबाव डाला तो जावेद मुकर गया और संबंध खत्म करने की बात कह दी। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी जावेद के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें