खबरों की दुनिया, रामनगर
मालधन क्षेत्र के पटरानी गांव में सोमवार को एक महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना के पीछे गृह क्लेश की आशंका जताई जा रही है। महिला की आकस्मिक मौत से परिजनों में गहरा शोक और कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को मालधन क्षेत्र के ग्राम पटरानी नंबर दो निवासी प्रीति देवी पत्नी अक्षय कुमार ने घर के भीतर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में महिला को फंदे से उतारा और उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि मृतका का पंचनामा भर लिया गया है और शव को सरकारी अस्पताल रामनगर की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई मंगलवार सुबह की जाएगी। पुलिस ने बताया कि मृतक के दो छोटे बच्चे हैं और पति अक्षय कुमार प्राइवेट नौकरी करता है। पुलिस ने महिला के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी लेना शुरू कर दिया है और आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।


