
खबरों की दुनिया, चम्पावत/बाराकोट
चम्पावत जिले के जंगलों से सटे क्षेत्रों में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार तड़के काली कुमाऊं रेंज के च्यूरानी गांव में जल संस्थान के पार्ट-टाइम चौकीदार देव सिंह अधिकारी (42) को गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, सुबह लगभग 5:30 बजे देव सिंह अधिकारी शौच के लिए घर से बाहर निकले थे। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की। थोड़ी दूरी पर जंगल में उनका शव मिला, जिसका एक हिस्सा गुलदार द्वारा खाया जा चुका था। सूचना मिलते ही एसडीएम चम्पावत अनुराग आर्य, उप प्रभागीय वनाधिकारी सुनील कुमार, पुलिस, वन विभाग और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुँचीं। शव को ओखलंज अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि लगभग एक माह पहले 11 नवंबर को लोहाघाट रेंज के मंगोली गांव में भी गुलदार के हमले में ग्रामीण भुवन राम (45) की मौत हो गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। लोगों ने जंगलों में गश्त बढ़ाने, पिंजरा लगाने और सुरक्षा के अन्य उपाय जल्द लागू करने की मांग की है।




