आईजी बंगले के पीछे दिनदहाड़े चोरी, किराएदार बनकर आए शातिर ने उड़ाया लाखों का सामान

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

हल्द्वानी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच गुरुवार को एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई। आईजी बंगले के पीछे स्थित बद्रीपुरा क्षेत्र में दिनदहाड़े एक शातिर युवक ने खुद को किराएदार बताकर एक बुजुर्ग महिला को झांसे में लिया और घर से जेवर, नकदी व महत्वपूर्ण दस्तावेजों से भरा बक्सा लेकर फरार हो गया। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

वार्ड-11 बद्रीपुरा निवासी दया नेगी पत्नी स्वर्गीय जगत सिंह नेगी अपने मकान में अकेली रहती हैं। उनके दोनों बेटे इंजीनियर हैं, जो फिलहाल लखनऊ और देहरादून में कार्यरत हैं। दया नेगी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे एक युवक उनके घर पहुंचा और कमरा किराए पर लेने की बात कही। उसने खुद को अल्मोड़ा का निवासी बताया और कहा कि उसकी बहन कुसुमखेड़ा में रहती है। महिला युवक को मकान की पहली मंजिल पर कमरा दिखाने ले गईं, जबकि वह स्वयं दूसरी मंजिल पर रहती हैं। कमरा देखने के बाद युवक ने जल्द ही परिवार के साथ शिफ्ट होने की बात कही। इसी दौरान जब दया नेगी कुछ देर के लिए पड़ोसियों से बात करने बाहर गईं, तो आरोपी मौका पाकर दूसरी मंजिल पर पहुंच गया और कमरे में रखा बक्सा उठाकर चुपचाप फरार हो गया। पीड़िता के अनुसार, बक्से में सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल, कीमती साड़ियां, नकदी और घर के अहम दस्तावेज रखे थे। चोरी का पता चलते ही महिला ने शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुका था। घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पार्षद रवि जोशी ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी को मामले से अवगत कराया। इसके बाद कोतवाल विजय मेहता और एसएसआई रोहताश सागर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें