फाजलपुर महरौला में तड़तड़ाई गोलियां, एक मजदूर की मौत

भूखंड पर कब्जा करने को लेकर हुई वारदात

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

रविवार सुबह फाजलपुर महरौला प्रीत विहार क्षेत्र में गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठा। एक पक्ष भूमि की जुताई करने खेत में पहुंचा था तभी दूसरे पक्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दोनों पक्षों की ओर से हुई गोलीबारी में एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

बताया जाता है कि बिगवाड़ा निवासी सिमरन सिंह और फाजलपुर महरौला प्रीत विहार निवासी कश्मीर सिंह के बीच पिछले दो वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है। रविवार सुबह करीब 11 बजे सिमरन सिंह ट्रैक्टर-ट्रॉली और मजदूरों के साथ अदालती आदेश के बाद भूमि पर कब्जा लेने पहुंचा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे कश्मीर सिंह ने अपने साथियों के साथ फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी के दौरान बिहार के नरकटियागंज निवासी 28 वर्षीय मजदूर कार्तिक के पेट के दाहिने हिस्से में गोली लगी, जो पसलियों को चीरते हुए बाहर निकल गई। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी और सीओ प्रशांत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। मौके से पिस्टल और राइफल के कई खाली खोखे बरामद किए गए हैं। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें