
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/लालकुआं
बरेली मार्ग पर हल्दूचौड़ में बने कट के पास हल्द्वानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने रविवार रात करीब सवा दस बजे बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में हल्दूचौड़ निवासी व्यवसायी दीपक जोशी (40) की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बिजली की दुकान चलाने वाले दीपक जोशी रविवार की देर रात हल्दूचौड़ बाजार में बाइक से सड़क पार कर रहे थे। एसबीआई के पास बने कट के ठीक सामने हल्द्वानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। सिर के बल गिरे दीपक बाइक के साथ कई मीटर तक घसीटते हुए चले गए। कार भी सड़क किनारे सांकेतिक पोल को तोड़ती हुई गड्ढे में घुस गई। मौका देखकर कार सवार भाग गए। सूचना पर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची। दीपक को तुरंत एंबुलेेंस से एसटीएच ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह अपने पीछे दो पुत्रियां और एक पुत्र समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ शंकर सिंह नयाल ने बताया कि कार चालक की तलाश की जा रही है।




