तेज रफ्तार कार चालक ने युवक को रौंदा, मौत

ग्राम बन्नाखेड़ा में संदिग्ध ड्रोन व चोरों से रखवाली कर रहा था युवक  

खबरों की दुनिया, बाजपुर

बन्नाखेड़ा में संदिग्ध ड्रोन व चोरों से रखवाली कर रहे युवक को तेज रफ्तार कार चालक ने रौंद दिया जिसमें उसकी मृत्यु हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब डेढ़ बजे बन्नाखेड़ा निवासी 25 वर्षीय सोरन कश्यप गांव के ही कुछ लोगों के साथ हाथों में लाठी-डंडे लिए रातभर जागकर सड़कों पर संदिग्ध ड्रोन एवं चोरों से गांव की रखवाली कर रहा था। बताया जाता है कि इसी बीच बन्नाखेड़ा से बाजपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार कार चालक ने शराब की दुकान के पास सोरन कश्यप को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर काफी दूर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा लगा। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सोरन सिंह के साथ सड़क पर खड़े अन्य लोग भी हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। घटना नजदीक ही एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद कर चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों के अनुसार गांव के लोग संदिग्ध ड्रोन चोर की रखवाली के लिए हाथों में लाठी-डंडे लेकर सड़कों उतर आए थे और वहां से गुजर रहे आने-जाने वाले लोगों के वाहनों को शक होने पर रोक कर पूछताछ कर रहे थे। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में परिजन एवं ग्रामीण एकत्र हो गए और आक्रोशित लोगों ने मौके पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस पहुंची तो लोग और आक्रोशित हो उठे, जिसके चलते आसपास के थाना-चौकियों की फोर्स को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत किया। शव कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम को भिजवा दिया।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें