
खबरों की दुनिया हल्द्वानी/देहरादून
मामूली से विवाद में दोस्त ने ही अपने दोस्त के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना को चलती स्कूटी पर अंजाम दिया जब आरोपी अपने दोस्त को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहा था। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। डालनवाला थाना पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को सूचना मिली कि परेड ग्राउंड के पास एक व्यक्ति ने स्कूटी पर जाते समय स्कूटी चला रहे व्यक्ति के सिर पर पीछे से हथौड़े से वार कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस पहुंची तो आरोपी मौके पर ही खड़ा मिला, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर घायल को दून अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान संतोष साहु हाल निवासी करनपुर देहरादून के रूप में हुई जो मूल रूप से झारखंड का निवासी था जबकि हत्यारोपी की पहचान शिबरन साहनी (राजमिस्त्री) हाल निवासी इंदिरा कालोनी देहरादून व मूल निवासी छपरा बिहार के रूप में हुई। इंस्पेक्टर डालनवाला के अनुसार, मृतक के भाई राहुल साहू ने शिवरन के खिलाफ हत्या की धारा में अभियोग पंजीकृत कराया है। जिसमें बताया कि हत्यारोपी शिवरन और संतोष दोनों दोस्त थे। उनमें किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई थी। राहुल ने बीच बचाव कराया था तो उसके हाथ के कड़े से शिवरन के मुंह पर हल्की चोट लग गई थी। संतोष, दोस्त शिवरन को अपनी स्कूटी से अस्पताल ले जा रहा था। थोड़ी ही दूर जाने पर शिबरन ने हथौड़े से संतोष के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।




