नैनीताल के ओल्ड लंदन हाउस में लगी भीषण आग, बिल्डिंग जलकर राख ; जिंदा जली बुजुर्ग महिला

खबरों की दुनिया, नैनीताल

नैनीताल के ओल्ड लंदन हाउस में लगी भीषण आज में एक बुजुर्ग महिला कि जिंदा जलने से मौत हो गई। जिस बिल्डिंग में आग लगी उसे ओल्ड लंदन हाउस के नाम से जाना जाता था। इमारत लकड़ी की बनी हुई थी, और यह इमारत 1863 में अंग्रेजों ने बनाई थी। यहां पर अंग्रेज अधिकारी रुका करते थे। इस बिल्डिंग में इतिहासकार प्रोफेसर अजय रावत की दो बहने रहा करती थी। जिनमें से एक बहन की मौत कोरोना कल में हो चुकी थी। जबकि दूसरी बहन शांता बिष्ट जो 85 साल की थी, वह अपने पुत्र के साथ रहती थी। इस दुखद घटना में शांता बिष्ट की जिंदा जलने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मोहनको चौराहे पर रेस्टोरेंट संचालकों ने सामने पुराने भवन से आग की लपटें व धुआं उठते देखा। भवन के भीतर लोगों के होने की आशंका को देखते हुए रेस्टारेंट संचालक आसिफ अली, पवन जाटव ने अन्य युवकों के साथ भवन में घुसने का प्रयास किया। मगर धुएं व आग की लपटें उठने से वह कामयाब नहीं हो सके। हालांकि, कई लोग भवन के अंदर पहुंचे और कुछ लोगों को सुरक्षित निकाल लाए। हालांकि एक महिला मकान में ही फंसी रह गई। देररात तक अफरा तफरी रही। आग इतनी भयावह थी कि हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल सहित अल्मोड़ा, रानीखेत, ऊधमसिंह नगर से भी दमकल वाहन बुलाने पड़ गए। सेना और एयरफोर्स के अग्निशमन वाहन भी मौके पर बुला लिए गए। लोगों की मानें तो आग से पहले भवन से तेज धमाके की आवाज आई। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक इतिहासकार अजय रावत की बहन शांता देवी मोहनको चौराहे पर ओल्ड लंदन हाउस में अपने बेटे के साथ रहती थी। रात करीब पौने दस बजे रेस्टोरेंट संचालकों और राहगीरों ने उनके भवन से आग की लपटें उठती देखीं। दमकल विभाग को सूचना देने के साथ ही रेस्टोरेंट संचालक नफीस अहमद, नितिन जाटव समेत कुछ युवकों ने भवन के भीतर घुसकर शांता के बेटे निखिल को बाहर निकाल लिया। आग की लपटें व धुआं अधिक होने के कारण लोग भवन के दूसरे कमरे में नहीं जा सके। जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और गणेश मशक्कत के बाद आधी रात करीब 12 बजे आग पर काबू वह पाया जा सका। प्रशासन नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें