आवाज बदलकर बना पंडित और ठग लिए 91 हजार

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊं रेंज, रुद्रपुर में शून्य एफआईआर दर्ज

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

आवाज बदलकर घर का पंडित बने एक जालसाज ने व्यक्ति को झांसे में लेकर 91 हजार रुपये की ठगी कर ली। जालसाज ने अपनी मां के कैंसर से पीड़ित होने और इलाज के लिए तुरंत दवा खरीदने की झूठी कहानी सुनाई। पीड़ित व्यक्ति ने मदद के इरादे से रुपये भेजे, लेकिन हर बार उसे केवल फर्जी बैंक ट्रांजेक्शन के मैसेज ही मिलते रहे।

जानकारी के अनुसार, रामपुर रोड निवासी अनिरुद्ध साह पुत्र अशोक कुमार साह को 11 सितंबर की दोपहर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को “पंडित जी” बताया। आवाज परिचित लगने पर अनिरुद्ध को उस पर विश्वास हो गया। ठग ने कहा कि उसकी मां का इलाज एसटीएच में चल रहा है और दवाइयों के लिए तुरंत भुगतान करना जरूरी है, लेकिन उसके मोबाइल से पेमेंट नहीं हो पा रहा है। अनिरुद्ध ने पहले 14 हजार रुपये भेजे। तुरंत उसके मोबाइल पर उतनी ही रकम की वापसी का फर्जी मैसेज आ गया। इसे सच मानकर अनिरुद्ध का भरोसा बढ़ गया। इसके बाद जालसाज ने दोबारा रुपये मांगे तो पीड़ित ने पांच किस्तों में कुल 89 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब खाते में रकम नहीं दिखी, तो उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊं रेंज रुद्रपुर में लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की लोकेशन और ट्रांजेक्शन डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। 89 हजार रुपये देने के बाद जब अनिरुद्ध ने कथित पंडित से पूछा कि पैसे खाते में क्यों नहीं दिख रहे हैं, तो उसने बहाना बनाया कि रकम किसी और के खाते से डलवाई है। वापस लाने के लिए उसे गाड़ी से उस व्यक्ति के पास जाना होगा और गाड़ी बुकिंग के लिए 2000 रुपये और चाहिए। पीड़ित ने यह रकम भी भेज दी। इसके बाद ठग ने फोन उठाना बंद कर दिया।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें