स्कूल बसों पर शिकंजा, 8 स्कूल संचालको को थमाया नोटिस

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

हल्द्वानी में बीएलएम स्कूल की बस पलटने के बाद नैनीताल पुलिस हरकत में आ गई है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर जनपद पुलिस ने एक्शन लेते हुए स्कूली बसों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने स्कूल बसों पर शिकंजा करते हुए 8 स्कूल संचालको को नोटिस थमाया है। बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जनपद में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने 340 स्कूल वाहनों की चैकिंग की। 27 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की और 1 वाहन सीज किया। 8 स्कूल संचालकों/बस मालिकों को नोटिस थमाया गया और 5000/- का जुर्माना वसूला। इस दौरान  बिना फिटनेस व परमिट के 3, बिना बीमा के 2, निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चे बैठाना के 05 फर्स्ट एड बॉक्स व अग्निशमन यंत्र का अभाव में पांच वाहनों पर कार्रवाई की गई।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें