78 वर्षीय प्रतिष्ठित किसान रक्सपाल ने खुद को गोली से उड़ाया

दोनों बेटे विदेश में, घर में केवल वह और उनकी पत्नी ही थे

खबरों की दुनिया, रामनगर

ग्राम उमेदपुर में 78 वर्षीय बुज़ुर्ग रक्सपाल सिंह पूरेवाल ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि मृतक रक्सपाल सिंह अपनी पत्नी के साथ उमेदपुर में रहते थे। उनके दो बेटे हैं, जो विदेश में रहते हैं। एक बेटा कनाडा और दूसरा अमेरिका में रहता है। घर की देखरेख और देखभाल के लिए एक युवक उनके यहां काम करता था। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उमेदपुर निवासी रक्सपाल सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चलाकर आत्मघाती कदम उठाया है। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की ओर से शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर घर में काम करने वाले सुभाष ने बताया कि वह सुबह घर के आंगन में एक पेड़ की लॉपिंग कर रहा था। पास ही ताई यानी मृतक की पत्नी बैठी थीं। तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई। वह तुरंत घर के अंदर दौड़ा, जहां देखा कि रक्सपाल सिंह ने खुद को गोली मार ली थी। इसके बाद उसने शोर मचाया और पड़ोसियों को सूचना दी। पड़ोसी परमजोत सिंह ने बताया कि रक्सपाल सिंह कुछ समय से डिप्रेशन की दवाएं ले रहे थे। उन्होंने अपने ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के पीछे की असली वजह क्या थी, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें