
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने शारदा मार्केट में अवैध ढंग से किए जा रहे व्यावसायिक निर्माण पर चालान काटा है। प्राधिकरण ने मार्केट स्वामियों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है, स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर सील करने की कार्यवाही की जाएगी।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, नैनीताल रोड स्थित शारदा मार्केट में सड़क पर टाइल्स लगाने की सूचना पर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नगर निगम व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। जहां देखा कि सड़क पर अवैध ढंग से कब्जा कर टाइल्स लगाए जा रहे थे। वहीं नाली और सीवर लाइन पर भी अतिक्रमण कर किया गया था। इस पर टीम ने तत्काल इस काम को बंद करवाया। इसके बाद संयुक्त टीम ने मार्केट की जांच की तो तीन-तीन फ्लोर मिले जिनमें दर्जनों दुकानें बनाई गई थीं। इधर, जब प्राधिकरण ने दुकानों के निर्माण की अनुमति और स्वीकृत नक्शा मांगा तो निर्माणकर्ता कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके। इस पर टीम ने माया देवी शारदा और आलोक शारदा के नाम से चालान किया और नोटिस देकर अवैध व्यावसायिक निर्माण का जवाब मांगा गया है। जवाब नहीं मिलने पर सील की कार्यवाही की जाएगी। वहीं, नगर निगम ने भी काम बंद करवाया और रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंप दी है। सिटी मजिस्ट्रेट/संयुक्त सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि शारदा मार्केट में नक्शा स्वीकृत कराए बिना अवैध ढंग से निर्माण किया जा रहा था। इनमें माया देवी शारदा और आलोक शारदा के नाम पर तीन-तीन फ्लोर मिले हैं जिनका चालान किया गया है। उन्हें नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है यदि जवाब नहीं देते हैं तो सील की कार्यवाही होगी। वहीं गणेश भट्ट, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम के अनुसार शारदा मार्केट में सड़क पर टाइल्स लगाकर निर्माण किया जा रहा था, नाली व सीवर लाइन भी अतिक्रमित कर ली गई है। इसका निरीक्षण कर रिपोर्ट आला अधिकारियों को सौंप दी है।



