बिरला स्कूल हल्द्वानी गोलीकांड के मुख्य आरोपी समेत 7 गिरफ्तार

रोहित मंडोला है मुख्य आरोपी

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

हल्द्वानी में 23 जून को हुए सनसनीखेज गोली कांड के मामले हल्द्वानी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। हल्द्वानी पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी रोहित मंडोला समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । गौरतलब है कि 23 जून को प्रेमपुर लॉसज्ञानी रोड बिरला स्कूल के पास हुई फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के खंगाले, सर्विलांस की मदद ली और जंगलों तक दबिश देकर बेलबाबा मंदिर के पास चेक पोस्ट के आगे वन क्षेत्र से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपित रोहित मंडोला उर्फ राजा के पास एक अवैध पिस्तौल दो मैगजीन और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित मंडोला उर्फ राजा, प्रियांशु बिष्ट उर्फ हन्नु, विशाल बिष्ट, जीवन बिष्ट, उज्जवल परगाई,अक्षय रंगवाल उर्फ अक्कू समेत संदीप कुमार के रूप में हुई है इस बड़ी कार्रवाई के साथ पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले से सख्ती से निपटा जाएगा ।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें