डिजिटल अरेस्ट कर की 60 लाख की ठगी

डिजिटल अरेस्ट कर की 60 लाख की ठगी

-साइबर क्राइम थाना सेल ने दर्ज की रिपोर्ट

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/रुद्रपुर 

साइबर अपराधियों ने सीआरपीएफ से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 60 लाख की साइबर ठगी कर ली। साइबर क्राइम थाना सेल ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम रोपा बेतालघाट नैनीताल निवासी रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर सीआरपीएफ खेम सिंह ने बताया कि तीन जुलाई 2025 को वह घर पर अकेला था कि तभी एक अज्ञात व्यक्ति की ने काॅल कर खुद को टेलीकॉम विभाग का कर्मी बताया। कॉलर ने सिम बंद किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से लोगों को धमकाकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। जिसके बाद कॉलर ने सर्विलांस साइबर क्राइम ब्रांच मुंबई के सीनियर अधिकारी से वार्ता करने का ऑफर दिया और थोड़ी ही देर बाद सीनियर अधिकारी की वीडियो कॉल आती है। जिसने कानून दांवपेंच बताते हुए सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने का भय पैदा किया और डिजिटल अरेस्ट करते हुए उनके खाते से 60 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए और संपर्क करना बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद जब उसे साइबर ठगी का एहसास हुआ। तो साइबर क्राइम थाना सेल ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें