बेतालघाट फायरिंग के 6 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों से हथियार बरामद

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि चुनाव के दौरान अज्ञात युवकों ने फायरिंग कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी। इस दौरान उन्होंने हथियार लहराते हुए लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना में छड़ा खैरना निवासी महेंद्र सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर थाना बेतालघाट में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के बाद पुलिस ने दीपक सिंह रावत, यश भटनागर, वीरेंद्र आर्य, रविंद्र कुमार सभी निवासी रामनगर, प्रकाश भट्ट और पंकज पपोला निवासी बिंदुखत्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से हथियार बरामद करते हुए दो वाहन भी सीज किए हैं।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें