खबरों की दुनिया, देहरादून
भगवा भेष धर धर्मों को बदनाम करने वालों पर ऑपरेशन कालनेमि में कार्रवाई जारी है। हरिद्वार पुलिस ने बुधवार को एक ही दिन में ताबड़तोड़ छापामारी कर 44 ढोंगी बाबाओं को दबोचा है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस टीमों ने सघन अभियान चलाकर सिटी से लेकर देहात तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। अभियान में 44 ऐसे बहरूपिया बाबाओं को हिरासत में लिया गया, जो साधु-संतों का भेष धरकर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना व अन्य प्रकार की ढोंग दिखाकर श्रद्धालुओं व आमजन को भ्रमित कर रहे थे। ये व्यक्ति जनता की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। वहीं, एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि दून पुलिस ने 10 ढोंगी बाबाओं को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है। इन बहरूपियों द्वारा साधु संतों का छद्म भेष धारण कर लोगों को धार्मिक बातों से बरगलाकर, उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाकर उनसे पैसे व अन्य सामान की मांग की जा रही थी। गिरफ्तार ढोंगी बाबाओं में 7 गैर राज्य के रहने वाले हैं।




