ऑपरेशन कालनेमि: देहरादून में 54 ढोंगी बाबा दबोचे 

खबरों की दुनिया, देहरादून

भगवा भेष धर धर्मों को बदनाम करने वालों पर ऑपरेशन कालनेमि में कार्रवाई जारी है। हरिद्वार पुलिस ने बुधवार को एक ही दिन में ताबड़तोड़ छापामारी कर 44 ढोंगी बाबाओं को दबोचा है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस टीमों ने सघन अभियान चलाकर सिटी से लेकर देहात तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। अभियान में 44 ऐसे बहरूपिया बाबाओं को हिरासत में लिया गया, जो साधु-संतों का भेष धरकर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना व अन्य प्रकार की ढोंग दिखाकर श्रद्धालुओं व आमजन को भ्रमित कर रहे थे। ये व्यक्ति जनता की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। वहीं, एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि दून पुलिस ने 10 ढोंगी बाबाओं को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है। इन बहरूपियों द्वारा साधु संतों का छद्म भेष धारण कर लोगों को धार्मिक बातों से बरगलाकर, उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाकर उनसे पैसे व अन्य सामान की मांग की जा रही थी। गिरफ्तार ढोंगी बाबाओं में 7 गैर राज्य के रहने वाले हैं।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें