खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद ऊधमसिंह नगर जनपद में एसएसपी के नेतृत्व में सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान टीम ने 30 कालनेमियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी और सत्यापन किया गया।
यहां बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश के बाद राज्य के सभी जिलों के साथ ऊधम सिंह नगर पुलिस ने भी आपरेशन कालनेमि शुरू किया गया। शनिवार और रविवार को पुलिस ने जिले भर में 120 कालनेमि पकड़कर उनका सत्यापन किया। साथ ही उनका आपराधिक रिकार्ड खंगाला। इसमें सात ऐसी कालनेमि मिले जिनका आपराधिक रिकॉर्ड मिले हैं। सोमवार को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने 11 साधु-संत और पीर फकीर दबोचे। वहीं मंगलवार को भी एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आदेश के बाद जिले भर में एक बार फिर ऑपरेशन कालनेमि चलाया गया। जिसमें पुलिस ने 30 कालनेमियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। इसके अलावा उनके सत्यापन भी किये गये। एसएसपी ने बताया कि सत्यापन के बाद सभी कालनेमियों के थाना क्षेत्रों की पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि उनके आपराधिक रिकॉर्ड का पता चल सके। उन्होंने बताया कि जनपद में आपरेशन कालनेमि आगे भी जारी रहेगा।




