लालकुआं से प्रयागराज के लिए साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखा किया रवाना

खबरों की दुनिया, लालकुआं/हल्द्वानी

कुमाऊं के वासियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने लालकुआं से प्रयागराज के लिए ट्रेन की सेवा शुरू कर दी है। फिलहाल यह ट्रेन साप्ताहिक है और प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। यदि यात्री मिलते हैं तो फेरे बढ़ाए जाने पर विचार किया जा सकता है।

सांसद अजय भट्ट, लालकुआं विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को दोपहर 2:50 बजे लालकुआं से प्रयागराज को रवाना होगी। वहीं, गुरुवार की सुबह 11:30 बजे प्रयागराज से लालकुआं के लिए चलेगी। यह ट्रेन बरेली, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। इस ट्रेन के संचालन से प्रयागराज दर्शन के लिए जाने वाले लोगों को सुविधा होगी। साथ ही प्रयागराज एवं उत्तर प्रदेश के अन्य स्थानों से आने वाले लोगों को कुमाऊं के धार्मिक स्थलों के दर्शन और पर्यटन स्थलों तक पहुँचने में सुविधा प्राप्त होगी। जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, अध्यक्ष नगर पालिका सुरेन्द्र सिंह लोटनी, रंजन बर्गली, भुवन जोशी, अरुण जोशी, राज सेतिया, धन सिंह बिष्ट, बॉबी सम्भल, ओम पाल कश्यप, पवन चौहान, हेमंत नरूला, संजय अरोड़ा मौजूद रहे।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें