13 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी मामा गिरफ्तार

-8 जून को दिया था घिनौनी हरकत को अंजाम

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

थाना ट्रांजिट कैंप में रिश्तों को तार-तार करते हुए 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी मामा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

शनिवार को घिनौनी वारदात का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शक्तिफार्म के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 8 जून को वह अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर जिला अस्पताल आया था। अपनी 13 वर्षीय बड़ी बेटी और छोटी बेटी को मौसी के घर छोड़ दिया और पत्नी के उपचार में लग गया। जब 9 जून को वह मौसी के घर लौटा तो उसकी बड़ी बेटी ने बताया कि मामा जबरन कमरे में आया और मुंह पर कपड़ा बांधकर दुष्कर्म किया। साथ ही धमकाया कि किसी को बताने पर जान से मार देगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शनिवार शाम को थाना ट्रांजिट कैंप इलाके से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य