खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
सड़क हादसे में 12वीं के छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। निगल्टिया लामाचौड़ मुखानी निवासी विक्रम सिंह पानू ने पुलिस को बताया कि वह यहां परिवार के साथ रहते हैं। बीते रविवार को 12वीं में पढ़ने वाला उनका बेटा दिपांशु पानू (18 वर्ष) अपने एक दोस्त के साथ निकला था। दोनों बाइक पर सवार थे और बाइक दीपांशु का दोस्त चला रहा था। लामाचौड़ क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दीपांशु बुरी तरह घायल हुआ और उसकी मौत हो गई।





