
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
शिक्षा विभाग में कार्यरत मो. सिंघान निवासी दीन दयाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि फरवरी व मार्च में उनके पास एक कॉल आया जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेडिंग के लिए एक लिंक भेजा। लिंक खोलने पर ट्रेडिंग कराने तथा पूर्ण रूप से उसका प्रॉफिट सहित वापस मिलने की जानकारी दी गई थी। बताया कि कॉल करने वालों ने उसका एक अकाउंट बनाया और टेलीग्राम पर आर्डर पूरा करने पर प्रॉफिट सहित पैसा वापस मिलने की बात कही। बताया कि पहले उन्होंने उससे एक हजार रुपये डलवा कर 1300 रुपये वापस कर दिए। जिसके बाद पीड़ित भरोसे में आ गया और ट्रेडिंग जारी रखा। बताया कि वह कई समय तक धनराशि देता गया लेकिन प्रॉफिट नहीं आया। जिस पर वह कहने लगे कि आपका पैसा सेफ है और ऑर्डर को पूर्ण करने पर सारा पैसा वापस हो जायेगा।
पीड़ित के अनुसार जब ज्यादा पैसा रुक गए, तो उसे शक हुआ। बताया कि अब तक उन लोगों ने कोई भी धनराशि नहीं लौटाई है और लिंक भी बदल दिया है। बताया कि इस ट्रेडिंग में वह लगभग 12 लाख रुपए गवां चुका है। उसने इसकी शिकायत 22 मार्च को साइबर क्राइम में भी दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने अज्ञात लोगों को पता लगाकर उसकी जमा पूंजी वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।




