खबरों की दुनिया, रुद्रपुर
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और गदरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक 14 वर्षीय किशोर को हेरोइन के साथ अभिरक्षा में लिया गया है। कम उम्र के बावजूद किशोर की संलिप्तता नशे के बड़े नेटवर्क की ओर इशारा कर रही है। टीम ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद करते हुए बीएनएस की धारा के तहत कार्रवाई की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किशोर अपने माता-पिता के इशारे पर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने आरोपित माता-पिता की तलाश तेज कर दी है।
सीओ एएनटीएफ पावन स्वरूप ने रविवार को बताया कि थाना गदरपुर क्षेत्र में नशा तस्करी की गतिविधियों को लेकर एएनटीएफ लंबे समय से सतर्क थी। 24 जनवरी की शाम प्राप्त सूचना के आधार पर गदरपुर थाना प्रभारी संजय पाठक के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान स्कूटी से आ रहा एक किशोर पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर किशोर को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 112.3 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उम्र 14 वर्ष होने के कारण किशोर को विधि से संघर्षरत किशोर मानते हुए संरक्षण में लिया गया और पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान किशोर ने खुलासा किया कि उसके माता-पिता ही उससे हेरोइन की तस्करी करवाते थे और वह काफी समय से इस अवैध धंधे में लगा हुआ था। कम उम्र के कारण पुलिस को उस पर संदेह नहीं होता था। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बीएनएस की धारा 95 लागू की गई है। पुलिस ने किशोर के माता-पिता की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है

