ओटीपी पूछ खाते से उड़ाए 1 लाख 47 हजार रुपए

क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के बहाने जालसाज ने हासिल किया ओटीपी

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

काठगोदाम थानाक्षेत्र में रहने वाली एक युवती को साइबर क्रिमिनल ने अपना शिकार बना लिया। जालसाज ने बैंक कर्मी बनकर फोन किया। उसने क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर ओटीपी हालिस किया और कुछ ही पल में खाते से 1 लाख 47 हजार रुपए साफ कर दिए। घटना एक साल पुरानी है और अब इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने पिछले वर्ष क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था। पिछले साल अगस्त में ही उसे अनएक्टिवेटेड क्रेडिट कार्ड मिला। कार्ड मिलने के तीन दिन बाद उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक कर्मी बताया और कहा कि उनके फोन पर एक ओटीपी आया है। क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए ओटीपी की जरूरत है। पीड़िता झासे में आ गई और उसने ओटीपी साझा कर दिया। इसके बाद जालसाज ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट सेट करने की बात कही और फोन काट दिया। उसी शाम युवती के बैंक खाते से दो बार में 147894 कटने का मैसेज आया। जिसके बाद उसने ऑनलाइन शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई। जांच के बाद पैसे होल्ड करने की प्रक्रिया हुई, लेकिन हो नहीं पाया। युवती की शिकायत को साइबर सेल ने अब काठगोदाम थाने भेजा। थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें