खबरों की दुनिया, हल्द्वानी-रुद्रपुर
नैनीताल बैंक से रिटायर्ड बैंक मैनेजर को झांसा देकर साइबर क्रिमिनल ने करोड़ों रुपये की साइबर ठगी कर ली। शिकायती पत्र आने के बाद साइबर क्राइम सेल भी अलर्ट हो गई और मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव गौजाजाली दक्षिण बाईपास रोड तीन पानी हल्द्वानी निवासी विपिन चंद्र चंदोला पिछले कुछ साल पहले ही नैनीताल बैंक से सेवानिवृत्त हुए हैं और परिवार के साथ हल्द्वानी ही रहते हैं। शिकायती पत्र में रिटायर्ड बैंक प्रबंधक ने बताया कि 20 सितंबर 2024 को मोबाइल पर एक कॉल आई और कॉलर ने अपना नाम नीलेश निवासी अहमदाबाद बताया।
उन्होंने बताया कि उसने शेयर मार्केटिंग की सलाह दी। कहा कि वह दोगुना मुनाफे के बीस फीसदी कमीशन पर काम करता है। साथ ही कॉलर ने कई नामों का जिक्र करते हुए शेयर मार्केटिंग में रकम को दोगुना किए जाने का ऑफर दिया और अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने 20 सितंबर 2024 से 8 मई 2025 तक 21 ट्रांजेक्शनों के माध्यम से एक करोड़ सोलह लाख रुपये बताए खाते में डाल दिए थे और कॉलर ने खाते की एक्सेल सीट भी दी और कुछ दिन बाद खाते में मुनाफा भी दिख रहा था। जब उन्होंने रकम वापस किए जाने का दबाव बनाया तो साइबर अपराधी ने संपर्क बंद कर दिया। इसके बाद ही एहसास हुआ कि साइबर क्रिमिनल ने शेयर मार्केटिंग का फर्जी प्रतिनिधि बनकर साइबर ठगी को अंजाम दिया। शिकायती पत्र मिलते ही साइबर क्राइम सेल प्रभारी अरुण कुमार के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और एक टीम को जांच का आदेश भी दिया। पुलिस ने मामले की तकनीकी जांच भी शुरू कर दी है।






