खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
सुबह तड़के रेलवे पटरी किनारे घूमने निकले दो युवक लालकुआं से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन की ओर आ रही रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। गंभीर अवस्था में दोनों को डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे की हालत नाजुक होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार उजाला नगर बनभूलपुरा निवासी 20 वर्षीय जिशान पुत्र अफसर खां लिंटर का जाल बांधने का काम करता है। जिशान के पिता अफसर खां के मुताबिक जिशान का 25 वर्षीय दोस्त मोहसिन पुत्र अमीर अहमद भी घर के पास ही रहता है। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे जिशान और मोहसिन आंवला चौकी गेट के पास रेलवे पटरी किनारे टहल रहे थे। इसी दौरान लालकुआं की ओर से रानीखेत एक्सप्रेस आ गई। पटरी किनारे चल रहे दोनों युवकों की इसकी भनक तक नहीं लगी और ट्रेन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेन रफ्तार से आगे निकल गई और कुछ देर बाद सूचना पर पहुंची जीआरपी दोनों को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन लेकर पहुंची। जहां से दोनों को डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, लेकिन तब तक जिशान की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान होने के बाद सूचना परिजनों को दी गई। कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि घटना में मोहसिन के पैर कटे हैं। उसका खून काफी बह चुका था। हालत नाजुक होने पर उसे बरेली राममूर्ति रेफर कर दिया गया है।




