खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
मोटी कहने से गुस्साई महिला ने पड़ोसन के पेट में चाकू घोंप दिया। बुरी तरह लहूलुहान महिला को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है।
हाथीखाल गोरापड़ाव बरेली रोड निवासी पुष्पा खनी के पड़ोस में एक महिला रहती है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले पुष्पा ने अपनी पड़ोसन को मजाक में मोटी कह दिया था। उस दिन तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन शुक्रवार की शाम पुष्पा अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जब घर के पास ही टहल रही थी तभी हमलावर पड़ोसन भी वहां पहुंच गई और किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। नौबत गाली-गलौज और फिर मारपीट तक पहुंच गई। इससे पहले पुष्पा और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को आरोपी महिला की नीयत के बारे में पता चलता, उसने कपड़े में लिपटा चाकू निकाला और पुष्पा के पेट में घोंप दिया। चाकू लगते ही पुष्पा लहूलुहान होकर दर्द से चीखने लगी। आनन-फानन में लोगों ने पुष्पा को डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां आईसीयू में उसका उपचार शुरू किया गया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर उससे भी पूछताछ की जा रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर दी गई है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।






