नशे पर पुलिस का वार, 27.20 ग्राम स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

पुलिस और एसओजी ने पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसओजी व बनभूलपुरा पुलिस ने दो मामलों में 27.20 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को दबोच लिया और वारदात में शामिल बुलेट सीज की गई। एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ ने बताया कि 17 जुलाई को जलविक होटल के सामने प्राईमरी पाठशाला के पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर रोड से प्रशांत प्रकाश आर्या (30) निवासी पुरानी आईटीआई अपोजिट हरियाल मोटर्स बरेली रोड, संदीप मनी (38) निवासी आनंद बाग तल्ला गोरखपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी रायल इनफिल्ड से स्मैक की तस्करी करने निकले थे। आरोपियों के पास से क्रमश: 4.50 ग्राम व 7.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। दोनों से मिली स्मैक का कुल वजन 11.80 ग्राम है। इसकी बाजार में कीमत 354,000 रुपये है। दूसरे मामले में बनभूलपुरा पुलिस ने 15.40 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने रजत खान (19) निवासी शनि बाजार चौक उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 15.40 ग्राम स्मैक मिली है। आरोपी को इस्लाम की चाय की दुकान से पास गौला पार्किंग थाना बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें