अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच और वीआईपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर 

रुद्रपुर में अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच और वीआईपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ और यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और बैरिकेडिंग तोड़कर डीएम कार्यालय में प्रवेश किया। पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद भीड़ को रोका नहीं जा सका।

डीएम कार्यालय के मुख्य गेट पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और बाद में डीएम को ज्ञापन सौंपा। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि धामी सरकार ने जल्द सीबीआई जांच की संस्तुति नहीं की तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन के साथ सीएम आवास कूच करेगी।

विधायक बेहड़ ने आरोप लगाया कि सरकार वीआईपी को बचा रही है और भाजपा नेता चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि भुल्लर ने कहा कि सबूत मिटाने और आवाज दबाने का प्रयास किया गया। जसपुर विधायक आदेश चौहान ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा शासन में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन की तैयारी पर सवाल उठे, वहीं कांग्रेस में गुटबाजी भी चर्चा में रही। बावजूद इसके, कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि अंकिता को न्याय दिलाने तक आंदोलन जारी रहेगा।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें